Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 5:59 pm IST

मनोरंजन

अवॉर्ड शो में दिशा की उठानी पड़ी शर्मिंदगी, अनकंफर्टेबल फील करती आईं नजर


बीते शुक्रवार की शाम मुंबई में आयोजित हुए स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स 2023 में हिंदी सिनेमा और टीवी जगत की कई दिग्गज हस्तियां पहुंची। इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने भी अवार्ड फंक्शन में शिरकत की। बता दें कि दिशा अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। हमेशा की तरह दिशा स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स में कुछ इसी अंदाज में पहुंची थीं। हालांकि, इस बार वह पूरे कार्यक्रम के दौरान कुछ अनकंफर्टेबल नजर आईं।
दरअसल, अवार्ड शो में दिशा थाई-हाई स्लिट आउटफिट पहनकर पहुंची थीं।ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप ने उनके  लुक में और चार चांद लगा दिया लेकिन फिर भी वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं जिसका एक वीडियो अब  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कभी अपने हाथों से ड्रेस के कट को छिपा रही है तो कभी उसे पकड़कर चलती हुई नजर आ रही हैं।