हरिद्वार। गुरुवार को ऋषिकुल घाट पर गंगा में आ रही सिल्ट में फंसे बच्चे को कॉलोनी वासियों ने बामुश्किल निकाला। गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक बच्चा अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी टंकी नंबर 06 ऋषिकुल उम्र 12 वर्ष गंगा घाट पर गंगा में आ रही सिल्ट में फंस गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर कॉलोनी वासियों की नजर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। जिसके चलते कॉलोनी वासियों के द्वारा बच्चे को खींच कर निकालने का प्रयत्न किया गया, लेकिन बच्चे को निकाला नहीं जा सका। बाद में आसपास से सिल्ट को खुदाई के उपकरणों से खोद कर हटाया गया। तब बच्चे को सकुशल बाहर निकाला जा सका। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गए हर कोई इस बात पर जोर दे रहा था कि बरसात के समय बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें ।