नई टिहरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। कहा कि जिले में 30 नवंबर से यात्रा शुरू होगी जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।आयोजित बैठक में सीडीओ ने कहा कि यात्रा को लेकर रूट चार्ट के अनुसार नोडल/सब नोडल अधिकारी नामित करना सुनिश्चित करें। साथ ही मोबाइल से अभियान से संबंधित सूचनाओं, फोटो, वीडियो को आईटी पोर्टल पर अपलोड करना भी जरूरी है। पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, नगर निकाय एवं स्थानीय निकाय स्तर पर मेयर, अध्यक्ष अभियान का नेतृत्व करेंगे।