Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 8:01 am IST


राजाजी में साल भर उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ


जैव विविधता से संपन्न राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज का एक गेट सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। इस गेट से पर्यटक अब साल भर जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। पहले दिन अच्छी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से राजाजी पार्क अधिकारियों के चेहरे पर चमक दिखी। वहीं राजाजी पार्क का यह पहला गेट होगा जहां से साल भर पर्यटक गतिविधियां चलेगी। अब तक ऐसी व्यवस्था कार्बेट पार्क में ही उपलब्ध थी।
बुधवार को जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ व चीला के रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने रिबन काटकर गेट खोला। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि चीला में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने से जहां राजाजी पार्क प्रशासन को राजस्व मिलेगा वहीं कोरोना के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे जिप्सी संचालक व अन्य कारोबारियों को राहत मिलेगी। वहीं पर्यटकों के स्वागत के लिए रेंज के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया है। रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि यह ट्रैक चीला गेट से अंधेरी बीट होते हुए गौहरी घाट तक 12 किलोमीटर लंबा है। इस ट्रैक पर पर्यटक अब साल भर जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। अब तक राजाजी में सिर्फ चौरासी कुटी ही साल भर पर्यटकों के लिए खोली जाती है। इस दौरान सफारी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, सचिव शशि राणाकोटी, ग्राम प्रधान गंगा भोगपुर (मल्ला) अनिल नेगी व तल्ला के प्रधान सतेंद्र चौधरी, ऋषि राणाकोटी आदि रहे।