Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 4:00 pm IST


इलाहाबाद बैंक में एकाउंट है तो, ये खबर आपके लिए ही है


इलाहाबाद बैंक ने हाल ही में कुछ बदलाव किए है । जिसके चलते अगर आपका बैंक खाता पुर्वि इलाहाबाद बैंक में है तो आप जल्द ही अपनी चेकबुक और पास बुक बदल ले। आपको बता दे की इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ तकनीकी मर्जर हो जाने के बाद 15 फरवरी से अलाहाबाद बैंक के नियमों में कई बदलाव है। वहीं इंडियन बैंक का कहना है कि इलाहाबाद बैंक केचेकबुक 6 महीनों तक वैलिड रहेंगे। लिहाज़ा नई पासबुक 15 फरवरी आज यानी से जारी की जाएगी।