Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 4:26 pm IST


कोर्ट में पेशी के वक्त पापा के हत्या के बाद ही आयुषी ने ठान लिया था कि बनना तो अब अफसर ही है


हाल ही में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) का पीसीएस का रिजल्ट जारी किया गया था।  मुरादाबाद की रहने वाली आयुषी सिंह ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है लेकिन इस सक्सेज को पाने के लिए आयुषी को काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं आयुषी को एक दुःख और है जो उन्हें सुकून से जीने नहीं दे रही है।
  दरअसल, आठ साल पहले आयुषी के पिता योगेंद्र सिंह उर्फ ‘भूरा’ की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी और उनके पिता का हत्यारा अभी भी आजाद घूम रहा है। दरअसल, आयुषी सिंह के पिता मुरादाबाद के डिलारी के पूर्व ब्लाक प्रमुख थे और उनके ऊपर हत्या समेत और भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।  ऐसे में वे एक केस के सिलसिले में कोर्ट आये थे जहां उनकी हत्या कर दी गई थी। इन्हीं कारणों से आयुषी के पिता की पहचान एक बदमाश के रूप में होती थी।  हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और  योगेंद्र सिंह का परिवार अब डीएसपी आयुषी सिंह के परिवार के नाम से जाना जाने लगा है। बता दें कि   आयुषी सिंह ने दूसरे प्रयास में पीसीएस एग्जाम क्रैक  आकर लिया और डीएसपी बन गईं।
आयुषी ने साल 2015 में पिता की हत्या के बाद ही ठान लिया था कि वह पुलिस अफसर बनेंगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी, इसके लिए आयुषी ने दिन रात कड़ी मेहनत की और सफलता हासिल की। पीसीएस क्रैक करने के बाद आयुषी  का कहना है कि वे यही पर नहीं रुकेंगी उन्हें  आईपीएस बनना है। आयुषी बताती हैं कि ये उनके पिता का सपना था कि मैं अधिकारी बनूं और मैंने अपने पापा के सपने को पूरा कर दिया।