खालिस्तान की अलग देश की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह और उसके चार साथियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन प्लान बनाया है। खूफिया सूचना है कि अमृतपाल देश छोड़ नेपाल भाग सकता है। इसी के बीच पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसके बाद आरोपी के लिए बॉर्डर पार करना अब आसान नहीं होगा।पुलिस द्वारा उत्तराखंड के यूपी से लगता हुए अंतरराज्यीय बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। दोनों प्रदेशों की पुलिस समन्वय बनाकार फरार अमृतपाल और उसके साथियों पर नजर बनाए हुए है। पंजाब पुलिस के साथ ही देश के अन्य राज्यों की पुलिस भी भगौड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर अलर्ट मोड पर है। खूफिया तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही पुलिस दबिश दे ही है।
पंजाब में कई आपराधिक मामलों में फरार अमृतपाल और उसके चार साथियों के पंजाब पुलिस से भागकर नेपाल जाने की पंजाब पुलिस की सूचना पर खटीमा, झनकेया पुलिस अलर्ट मोड पर है पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर पिकेट लगाकर सघन चेकिंग अभियान किया शुरू। वही अमृतपाल और उसके चार साथियों के पुलिस ने पोस्टर चिपकाए।कोतवाली खटीमा नानकमत्ता, झनकईया थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पंजाब से फरार अपराधी अमृतपाल और उसके चार साथियों के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं ताकि आम जनता को कहीं भी या संदिग्ध लोग दिखाई दे तत्काल पुलिस को सूचित करें। वही नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है साथ ही पिकेट लगाकर पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों को लगातार चेक किया जा रहा है।