Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 8:57 pm IST

वीडियो

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) का रक्तदान - महादान शिविर बना यादगार



दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) के अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व मे युवा इकाई द्वारा स्थानीय मिशन स्कूल पलटन बाज़ार मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । व्यापार मंडल द्वारा शिविर का प्रारम्भ प्रात: 11 बजे किया जोकि सायं 5 बजे तक चला। इस शिविर मे 154 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसका सदुपयोग जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जायेगा ।

     रक्त दान शिविर मे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रहे एवं विशिष्ट अतिथि मेयर माननीय श्री सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, व्यापार मंडल के चारो मुख्य संरक्षक श्री पृथ्वी राज चौहान, श्री प्रीतम पंवार, श्री अशोक वर्मा, श्री विजय बग्गा एवं पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र कटारिया और श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।  

 रक्त दान शिविर मे जिलाधिकारी महोदय डॉ राजेश कुमार द्वारा सर्वप्रथम आकर रक्त दान किया गया जिसके द्वारा बहुत ही सुंदर एवम अनुकरणीय सन्देश उनके द्वारा जनता को दिया गया । उनके साथ ही एस.पी ग्रामीण स्वतंत्र कुमार एवं कई अन्य पुलिस कर्मियों ने भी इस रक्त दान शिविर मे भाग लिया और रक्त दान करके इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग और योगदान दिया जिसके लिए व्यापार मंडल इनका आभारी है ।

      इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा एवं व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा एवं पृथ्वीराज चौहान एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने रक्त दाताओ को पटका पहनाकर, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

 प्रेमनगर, पटेल नगर, पलटन बाज़ार,  डिस्पेंसरी रोड, कारगी चौक, मच्छी बाज़ार एवं तपोवन बाज़ार आदि शहर के विभिन्न हिस्सों से आये हुए व्यापारियों ने इस रक्त दान शिविर मे अपनी भागीदारी निभाई ।

      इस अवसर पर व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान , अशोक वर्मा , प्रीतम सिंह पंवार, विजय बग्गा, सुशील अग्रवाल, अध्यक्ष पंकज मैसोन के साथ उपस्थित रहकर  युवा अध्यक्ष मनन आनंद, मनीष मोनी , दिव्य सेठी , नितेश मल्होत्रा, मोहित मेहता, जितेन्द्र तनेजा, शेखर फुलारा, अमरदीप  सिंह पटेल नगर, दीपू नागपाल मच्छी बाज़ार , पुनीत सहगल प्रेम नगर , हेम रस्तोगी कारगी चौक , भुवन पालीवाल तपोवन, अंकित वासन , पंकज डीडान , जसपाल छाबड़ा , केवल कुमार , सुरेश गुप्ता , विनय नागपाल , विनीत मिश्रा , राशिद खान , हरीश विरमानी , सनी कुमार , तीर्थ अरोड़ा , राशिद, सुनील बांगा आदि ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान एवम सहयोग दिया ।