Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 8:00 am IST


आइआइटी रुड़की में आयोजित हुआ वाटर कान्‍क्‍लेव


रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की और राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय रुड़की वाटर कान्क्लेव का बुधवार को शुभारंभ हुआ। आइआइटी रुड़की परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ऑनलाइन शामिल हुए। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के जल शक्ति मंत्रालय ने भी जल प्रबंधन के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। जैसे- जल शक्ति अभियान, जल जीवन मिशन, नमामि गंगे प्रोग्राम और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना। कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य सभी को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना, जल प्रदूषण को दूर करना, पानी के स्रोतों का संरक्षण एवं सुधार और पानी की उपयोगिता को बेहतर बनाना है।