Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 5:33 pm IST

जन-समस्या

मुख्‍यमंत्री धामी चमोली के डुंग्री गांव पहुंचे, आपदा में लापता लोगों के स्‍वजनों से की मुलाकात


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के स्‍वजनों से भेंट करते हुए परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। साथ ही भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने नलगांव में आपदा से मृतक के स्‍वजनों को चार लाख रुपये का चेक भी दिया। सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी संयम बनाए रखें। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धनसिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह भी मौजूद रहे। विदित हो कि डूंग्री गांव निवासी भरत सिंह नेगी (38 वर्ष) पुत्र स्व गुमान सिंह नेगी और वीरेंद्र सिंह (33 वर्ष) पुत्र किसन सिंह विगत 19 अक्टूबर की सायं से लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि 19 अक्टूबर को बारिश बंद होने के बाद सायं को दोनों लोग अपने गांव के निकट पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों लोग वहां पर भारी भूस्खलन की चपेट में आ गए और तब से लापता चल रहे है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर सर्च अभियान में लगा रखा है, लेकिन अभी तक दोनों लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।