उत्तर भारत में गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. आलम यह है कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय क्षेत्र में भी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया हुआ है. राजधानी देहरादून पुलिस ने भी मौसम की इस मार को देखते हुए सड़क पर चलने वालों के लिए थोड़ी सी राहत दी है.
राजधानी देहरादून की सड़कों पर ट्रैफिक लाइट में खड़े लोगों को गर्मी बेहद सताती है. लगभग 1 मिनट तक लोगों को ट्रैफिक में खड़े रहना पड़ता है. ऐसे में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरे देहरादून का भ्रमण कर यह जानने की कोशिश की आखिरकार कहां-कहां पर अधिक समय तक ट्रैफिक लाइट जल रही है और लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर कितनी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है. राजपुर रोड से लेकर जीएमएस रोड और हरिद्वार मार्ग रिस्पना पुल तक भ्रमण करने के बाद देहरादून में जहां पर भी ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग अधिक थी, उनको तत्काल कम करने के आदेश दिए हैं.