चम्पावत: चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने चल्थी पुल के निर्माण कार्य की सुस्त गति को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिए है कि चल्थी पुल का निर्माण कार्य दिसंबर से पहले पूरा किया जाए। उन्होंने ऑलवेदर रोड से हुए नुकसान का आंकलन शीघ्र करने को कहा। जिससे की प्रभावितों को मुआवजा तत्काल दिया जा सके।