चम्पावत : कोतवाली पुलिस ने नशे में आपस में झगड़ रहे तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली पीएस नेगी ने बताया कि बुधवार देर रात लोहाघाट रोड में कार और बाइक सवार तीन युवक नशे में आपस में झगड़ रहे थे। इसी दौरान रात्रि अधिकारी एसआई ललित पांडेय ने तीनों का मेडिकल कराया। मेडिकल में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपी त्रिलोक चंद्र निवासी मल्ली मादली और किशोर कुमार निवासी चौड़ा राजपुरा के खिलाफ 03/181,39/92,185,207 एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि कार में बैठे प्रवीण कुमार का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। साथ ही एक कार संख्या यूके 03ए 1960 और बाइक संख्या यूके 03ए 0406 को सीज किया है।