नैनिताल : नैनीताल में जिला विकास प्राधिकरण और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मल्लीताल अंडा मार्केट क्षेत्र में कूड़ेदान की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने बताया पालिका के सभासदों ने पालिका की भूमि पर अवैध अतिक्रमण होने की जानकारी दी थी। प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है।