एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपनी जिंदगी में कितने लोगों का प्यार कमाया है यह तो उनके निधन के बाद उनके दुख में डुबे लोगों की संख्या बता रही है जिसे गिन पाना संभव भी नही। उनके कमाए लोगो में तमाम नामों में से एक नाम एक्टर कुशाल टंडन का भी है जिन्होंने सिद्धार्थ की मौत के बाद न केवल सोशल मीडियी छोड़ने का फैसला किया है बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला से माफी भी मांगी है। जी हां, रिपोर्स के मुताबिक एक्टर ने कहा,- ‘शर्म से अपना सिर झुकाओ। जो कुछ भी हो रहा है उससे नाखुश हूं। अगर आप सच में रिस्पेक्ट देना चाहते हैं तो प्रेयर करें उनकी आत्मा के लिए ना कि फोटोज क्लिक करने का मौका ढूंढें। मुझे माफ कर दो सिड (सिद्धार्थ शुक्ला). आपकी आत्मा को शांति मिले सुपर स्टार।' इसके साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ को संबोधित करते हुए कहा कि सुशांत को जाकर मेरा प्यार देना। बता दें, कि कुशाल के सोशल मीडिया छोड़ने की पीछे की वज़ह परिवार के साथ और वक्त निकाल पाना है।