मुंबई में 16 साल की एक लड़की को खेल-खेल में इतनी दर्दनाक मौत मिली जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
मानखुर्द इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में लुका-छिपी खेलते समय ये दर्दनाक घटना हुई है। दरअसल, दोस्तों के साथ सोसायटी में लुका-छिपी खेलने के दौरान रेशमा का सिर लिफ्ट से कुचल गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, रेशमा ने लुका-छुपी खेल के दौरान जैसे ही अपने दोस्तों को ढूंढने के लिए लिफ्ट की खिड़की में सिर डाला तभी ऊपर से लिफ्ट आ गई। इससे टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि, रेशमा अपनी नानी के यहां दीपावली मनाने गई हुई थी। यहीं उसके साथ यह हादसा हुआ। वहीं रेशमा के परिवारीजनों ने सोसायटी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस ने हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।