Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 8:37 am IST


SBI ने FD Fraud को लेकर ग्राहकों को बताए सेफ्टी टिप्स


बैंक ने कहा कि हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने बैंकिंग डिटेल किसी के साथ साझा न करें। हम कभी भी फोन पर पासवर्ड/ओटीपी/सीवीवी/ कार्ड नंबर जैसे व्यक्तिगत डिटेल नहीं मांगते हैं। SBI ने अपने खाताधारकों सोशल मीडिया के जरिये यह सूचना दी है।

बैंक ने बताया कि जालसाज पहले पीड़ितों के FD खाते बनाते हैं और कुछ राशि ट्रांसफर करते हैं और फिर वे इसका लाभ उठाते हैं और बैंक की तरफ से OTP आने के बारे में बताते हैं और यदि OTP साझा किया जाता है तो वे एफडी राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करते हैं।