Read in App


• Sat, 30 Mar 2024 4:01 pm IST


हाथों में लालटेन....पीठ पर बीमार महिला....नहीं समाप्त हो रही पहाड़ की पीड़ा !


उत्तरकाशी: पुरोला ब्लॉक के अनुसूचित जाति बाहुल्य कामरा गांव के लोग सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. वहीं बीती रात सड़क के अभाव में गांव की एक बीमार महिला को परिजनों ने पीठ पर उठाकर मोबाइल और लालटेन की रोशनी में छह किमी जंगल का रास्ता पारकर सड़क तक पहुंचाया. जहां से महिला को 108 वाहन के जरिए सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया.बीते दिन कामरा गांव की सरोज पत्नी प्रकाश उम्र 25 वर्ष का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया. जिस पर परिजनों ने बीमार सरोज को पीठ पर उठा कर मोबाइल और लालटेन की रोशनी के सहारे छह किमी लंबा जंगली रास्ता पारकर घरसाड़ मोटर मार्ग तक पहुंचाया. उसके बाद बीमार महिला को 108 वाहन के जरिये 18 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती करवाया गया. इस प्रक्रिया में परिजनों को करीब तीन से चार घंटे लग गए. महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. डेढ़ माह के अंदर यह चौथी घटना है. जब बीमार व्यक्ति को पीठ पर या कंडी के सहारे घरसाड़ मोटर मार्ग तक पहुंचाने के बाद नौगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया.