Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 2:30 pm IST


उफराई देवी मंदिर में हुई मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा


रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के दरमोला गांव में उफराई देवी मंदिर में वैदिक पूजा-अर्चना के साथ मां भगवती की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर भजन-कीर्तन के साथ देवी के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।सोमवार को दरमोला, जवाड़ी, रौंठिया, स्वीली, सेम, डुंग्री, तरवाड़ी, कोटली सहित आठ गांवों के ग्रामीण उफराई देवी मंदिर में शामिल हुए। यहां पर पंचांग पूजा, गणेश पूजा, भद्र पूजा के साथ सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया। इससे पूर्व ढोल-दमाऊं की थाप पर ग्रामीण पत्थर से बनी ढाई फीट चौड़ी व तीन फीट ऊंची देवी मूर्ति को दरमोला लाए। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश कप्रवाण, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, देवराज सिंधवाल, देव सिंह रावत, नागेंद्र कप्रवाण, जसपाल पंवार, मंगल सिंह, पुजारी योगेश डिमरी, वेदप्रकाश डिमरी आदि थे।