हरिद्वार । कोरोना काल के लोक डाउन से प्रभावित परिवारों को मंगलवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन, भारतीय जनता पार्टी और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वाधान में राशन किट वितरित की गई। सुभाष नगर के लाजवंती बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भरत ऋषभ दास ट्रस्टी अक्षय पात्र फाउंडेशन क्षेत्रीय अध्यक्ष अक्षय पात्र फाउंडेशन उत्तराखंड, नवीन नीरद दास हेड अक्षय पात्र फाउंडेशन दिल्ली व बेंगलुरु, विधायक आदेश चौहान , सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि , तथा स्पर्श गंगा की अध्यक्ष रीता चमोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
![](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/devbhoomi-insider.appspot.com/o/image%2Fnews%2F20210629%2FWhatsApp%20Image%202021-06-29%20at%207.57.55%20PM%20(1).jpeg?alt=media&token=016dda20-3793-4bf9-ba8c-4d3ed9e02394)
इस दौरान नवीन ऋषभ दास ने कहा की अक्षय पात्र फाउंडेशन पूरे भारत में जरूरतमंदों की मदद करती है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अक्षय पात्र हरिद्वार जिले में जरूरतमन्दों को राशन किट बाँटने की शुरूवात की। यह राशन वितरण केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा से वितरित किया गया। इसी श्रृंखला में अक्षय पात्र फाउंडेशन,हरिद्वार जिले में 5000 राशन किट वितरित करेंगी। जिसकी शुरुआत आज सुभाष नगर से की गई रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की अक्षय पात्र का यह कदम प्रशंसनीय है। इससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा करोना की दूसरी लहर में आम आदमी का जीवन त्रस्त हो गया है। इस जानलेवा बीमारी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था की कमर को तोड़ कर रख दिया है। कोविड की दूसरी लहर में अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो रोज कमाई करके जीवन यापन करने वाला हुआ है। इस संकट के समय में यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा स्पर्श गंगा की समन्वयक रीता चमोली ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए इस पुण्य कार्य का फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डॉ अमरीश शर्मा, रीता चमोली, मनु रावत, कुलबन्द चड्डा, पवन दीप, राजीव शर्मा, सरिता नेगी, कमल, उमेश पाठक, रामपाल रावत, विपिन कुमार, दीपक नेगी, रेखा शर्मा, सुभाष धीमान, आत्माराम, सचिन सैनी, गौरव कपिल, संजीव देव, उज्ज्वल त्रिपाठी, विजय पासवान आदि के सहयोग से राशन वितरित किया गया।