चमोली जिले में फरवरी माह में आई आपदा के बाद पिंडर नदी पर देवाल में बनाई गई हाइड्रोलिक ट्राली के ऊपर लिंगड़ी के ग्रामीणों की जिंदगी झूल रही है। कई बार आवाजाही के दौरान ट्राली में ग्रामीण फंस चुके हैं। बावजूद इसके लिंगड़ी के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
दरअसल, आपदा के दौरान लिंगड़ी के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए पिंडर नदी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा हाइड्रोलिक ट्राली का निर्माण किया गया था। आपदा के बाद कुछ समय तक इस ट्राली से आवाजाही के दौरान ग्रामीणों को सहूलियत भी हुई। परंतु तकनीकी खराबी के चलते कई बार यह ट्राली खराब हो चुकी है। आवाजाही के दौरान ग्रामीण कई बार ट्राली में पिंडर नदी के ऊपर फंस भी चुके हैं।