Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 12:30 pm IST


ट्राली में झूल रही है देवाल के ग्रामीणों की जिंदगी


चमोली जिले में फरवरी माह में आई आपदा के बाद पिंडर नदी पर देवाल में बनाई गई हाइड्रोलिक ट्राली के ऊपर लिंगड़ी के ग्रामीणों की जिंदगी झूल रही है। कई बार आवाजाही के दौरान ट्राली में ग्रामीण फंस चुके हैं। बावजूद इसके लिंगड़ी के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

दरअसल, आपदा के दौरान लिंगड़ी के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए पिंडर नदी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा हाइड्रोलिक ट्राली का निर्माण किया गया था। आपदा के बाद कुछ समय तक इस ट्राली से आवाजाही के दौरान ग्रामीणों को सहूलियत भी हुई। परंतु तकनीकी खराबी के चलते कई बार यह ट्राली खराब हो चुकी है। आवाजाही के दौरान ग्रामीण कई बार ट्राली में पिंडर नदी के ऊपर फंस भी चुके हैं।