चंपावत : विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बाराकोट विखं में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी। नौमाना में ग्राम प्रधान सुनीता जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अधिकारी ने साढ़े सात लाख रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व में प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा कक्ष में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता था। जगह की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रधान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र को पांच लाख रुपये मनरेगा अंश और ढाई लाख रुपये विभागीय अंश से बनाया गया है। संचालन पूर्व प्रधान संजय जोशी ने किया।