Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 3:23 pm IST


तराई में शराब की 85 दुकानों पर करीब 30 करोड़ बकाया, नोटिस की कार्रवाई जारी


रुद्रपुर : तराई में शराब का कारोबार कर रहीं दुकानें समय पर टैक्स जमा नहीं कर रही हैं जिससे दुकानों पर बकाया अधिभार बढ़ता जा रहा है। विभाग की ओर से इन्हें बार-बार नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन बकाया धनराशि जमा नहीं की जा रही है। तराई में देसी व अंग्रेजी शराब के करीब 100 सरकारी ठेके हैं। शराब की दुकानों पर बिक्री तो काफी हो रही है लेकिन सरकार के हिस्से में जमा होने वाले रुपये बकाया होता जा रहा है। जिले में शराब की 85 दुकानों पर करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि बकाया है। बकाए की वसूली के लिए आबकारी विभाग की ओर से नोटिस देने की कार्रवाई जारी है।जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि कई बार नोटिस भेजने के बाद भी रुपये जमा नहीं हो पा रहे हैं। बताया कि शराब की दुकानों पर बकाया अधिभार तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि करीब 15 दुुकानें ही ऐसी हैं जहां किसी तरह का बकाया नहीं है।