Read in App


• Sun, 2 May 2021 3:50 pm IST


बाजार में डामरीकरण के दौरान युवा व्यापारी ने लोनिवि के जेई की गाज में जड़ा थप्पड़


अल्मोड़ा-गरुड़ बाजार में डामरीकरण के दौरान बाजार के युवा व्यापारी की ओर से प्रांतीय खंड बागेश्वर के अवर अभियंता के गाल पर थप्पड़ जड़ने और एक को जान से मारने की धमकी देने पर उत्तराखंड लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर संगठन ने एसपी से युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। जेई की ओर से दी गई तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।