Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Feb 2023 4:56 pm IST


मातृ सम्मेलन में बच्चों का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया


उत्तरकाशी :  शनिवार को बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अविभावकों के सम्मुख छात्रों का व्यवहारिक व शैक्षणिक पक्ष रखा गया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए माताओं को अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।मातृ सम्मेलन में माताओं को संबोधित करते हुए लता कोठारी ने कहा पारंपरिक स्कूली शिक्षा की तरह यहां आपको अपने बच्चे की प्रगति जानने के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा अभिभावक मिनटों में शिक्षकों को अपडेट दे सकते हैं। साथ ही आप अपने बच्चे के परीक्षा में प्रदर्शन, मूल्यांकन और क्रियाकलापों के बारे में शिक्षक से तुरंत प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं।