रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के धारकोट में तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए उत्तराखंड गढ़वाल विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के संरक्षक एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी आगे आए हैं, उन्होंने हर महीने एक हजार रुपये की मदद देने का दावा किया है। तीनों बच्चों की 12 वर्ष से कम है। बताया कि वह अगले पांच साल तक प्रतिमाह एक हजार रुपये अनाथ बच्चों को मदद के रूप में देते रहेंगे। भविष्य में जरूरत पड़ी तो और भी मदद करेंगे।