Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Mar 2022 8:00 pm IST

बिज़नेस

शेयर बाजार में PAYTM को फिर लगा झटका, शेयर की कीमत 700 से नीचे


पेटीएम के शेयर में गिरावट लगाता जारी है. रिजर्व बैंक की सख्ती के कारण सोमवार को पेटीएम के शेयर की कीमत 700 रुपये से भी नीचे चली गई. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर सुबह 11.30 फीसदी गिरकर 687 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक समय शेयर की कीमत 672.10 रुपये के नीचे चली गई. पिछले कार्यदिवस में इसका रेट ₹775.05 रुपये था. .यानी सोमवार को इसमें 87.20 रुपये की गिरावट आई। आपको बता दें कि पेटीएम का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था और सोमवार सुबह 10:30 पर शेयर 687.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था . शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट हो रही है. पेटीएम जब आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 48,911 करोड़ रुपये के नीचे जा चुका है.