बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ का आज यानी शुक्रवार को टीज़र आउट हो गया है। इस टीजर में अक्षय कुमार वर्दी लुक में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार पुलिस के रूप में दिख रहे हैं। इस टीजर में उन्हें एक सीरियल किलर के पीछा करते हुए देख सकता है।
बता दें कि यह फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यहीं नहीं इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 20 अगस्त को आएगा। फिलहाल फैंस इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।