शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी डर के चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पास कटहरा बाजार का है. यहां दो महिलाओं द्वारा साड़ी की खरीदारी करते समय एक महिला के पर्स पर हाथ साफ कर दिया जाता है. वहीं पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. फिलहाल मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला दूसरी महिला के पर्स में हाथ डालकर समान निकालती है और चोरी करने के बाद फरार हो जाती है. गौर हो कि ज्वालापुर के पास के कटहरा बाजार में एक साड़ी की दुकान के बाहर सेल लगी हुई थी. जहां पर कुछ महिलाएं इकट्ठा हुई थी. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए 2 महिलाओं ने एक महिला के पर्स में हाथ साफ कर दिया. महिला ने बताया कि उनके पर्स में एक छोटा पर्स रखा हुआ था. जिसमें उनका मोबाइल और कुछ पैसे थे