बरसात के बाद पौड़ी जिले में यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार को भी दोपहर बाद रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश से जिले के 20 मोटरमार्गों पर यातायात बंद रहा। लगातार हो रही बारिश से लोगों की समस्याएं हो रही हैं। सोमवार को रुक-रुककर हो रही बारिश से जिले के 2 राज्यमार्ग सहित कुल 20 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। बारिश से जिले के कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी, मरचूला-सराईखेत-सतपुली, पौड़ी-देवप्रयाग, खिर्सू-मोल्काखाल, देवप्रयाग-कोटी, कुल्हाड़-किनसूर, जाखणीखाल-ठंठोगी, कफल्ड-धाधणखेत, जिवई-विरमणा आदि मोटरमार्ग यातायात के लिए बंद रहे।