नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी के चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग बूथ पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 1349 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा।
नगर निगम चुनाव से जुड़े अब तक के अपडेट्स:
पूर्व सीएम साहिब सिंह और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश
वर्मा के गांव मुंडका में वोटर्स के नाम मतदाता सूची के बजाए लैपटॉप में देखकर पता
किए जा रहे हैं। साथ ही यहां एक प्रत्याशी की टेबल पर वोटर्स की पर्ची बनाने की
कमान युवतियों ने संभाल रखी है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोट पूर्वी
दिल्ली के दल्लूपुरा में शिफ्ट हो गया। इससे पहले चौधरी ने कहा कि मेरा नाम वोटर
लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने
वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख
रहा है।
जामिया के जे ब्लॉक अबुल फजल एनक्लेव निवासी मतदाता सिराज
मलिक वोट डालने आए थे, लेकिन इनका वोट कट गया और वह वोट नहीं डाल
पाए।
MCD चुनाव में बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। बड़ा हिंदू राव के डिप्टी गंज के गवर्नमेंट गर्ल्स सेक स्कूल में स्थित वोटिंग सेंटर में 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। बुजुर्ग महिला का नाम शांति बाला वैद्य है, जो न्यू कुतुब रोड इलाके की निवासी हैं।
चितरंजन पार्क के पोलिंग बूथ पर मोबाइल नहीं ले जाने दिया
जा रहा है। इसे लेकर सभी पोलिंग स्टेशनों पर अलग-अलग स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं और दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें। भष्टाचारी को नहीं, शरीफ को वोट दें। अगले पांच साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग मोबाइल मैसेज करके वोट देने की अपील कर रहा है।
चितरंजन पार्क के वार्ड 171 पोलिंग स्टेशन 40 और 41 पर एक महिला मतदाता व्हीलचेयर से पहुंची।
बीजेपी नेता एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में मतदान किया।
एमसीडी चुनाव में वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी राज रानी ने कहा कि नगर निगम के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा। AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100 फीसदी समर्थन है।
जोहर पब्लिक स्कूल बूथ नंबर 8 पर ईवीएम को ठीक कर दिया गया है। बूथ नंबर आठ
पर करीब 9:30 बजे मतदान
दोबारा शुरू हो गया था।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं। लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
ने कृष्णा नगर में मतदान किया।
I have full confidence that a large number of people from Delhi will cast their votes. Under the leadership of PM Modi, BJP has taken the country to new heights, I hope people vote accordingly. Delhi has seen the work of BJP in last 15 years: Former Health Min Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/Ssz9kTqAYM
— ANI (@ANI) December 4, 2022