लोनिवि आउटसोर्सिंग मेट-बेलदार कर्मचारी संघ ने शनिवार को रुद्रप्रयाग में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह और महासचिव सुबोध कांत ने कहा कि कोरोनाकाल में लोनिवि डिवीजन रुद्रप्रयाग व गैरसैंण से 71 मेट/बेलदार को निकालने व कर्मियों के शोषण के विरोध में कर्मचारियों ने आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोविड काल में हटाए गए कई मेट-बेलदारों के सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या बनी हुई है, लेकिन आउटसोर्स एजेंसी, श्रम विभाग और लोनिवि उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। इसके विरोध में शनिवार 17 जुलाई को रुद्रप्रयाग डीएम कार्यालय में रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी श्रमिकों की सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।