चमोली : मौसम कुछ साफ होने के बाद अब चार धाम यात्रा फिर जोर पकड़ने लगी है। बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा में प्रतिदिन 3 से चार हजार यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं । श्राद्ध पक्ष होने से बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल में तर्पण पिंडदान करने के महात्म्य होने से बदरीनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के साथ ब्रह्म कपाल में पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ के कपाट खुलने से लेकर शुक्रवार तक बदरीनाथ में 9.90 लाख से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा व्यवस्था का जायजा लेकर शुक्रवार को बताया कि बदरीनाथ केदारनाथ की यात्रा में श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए मंदिर समिति पूरी तरह समर्पित है। यात्रियों को दर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्था दी जा रहीं हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सितंबर दूसरे सप्ताह के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया धामों में प्रतिदिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे है। केदारनाथ में अभी तक रिकार्ड 11.45 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए है।