फेमस बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर हड़कंप मच गया है। दरअसल, मिमी ने ट्विटर पर एक प्राइवेट एयरलाइन कंपनी की एक फोटो साझा की है और वहां के स्टॉफ को जमकर फटकारा है।
उन्होंने अमीरत एयरलाइन्स की अच्छी-खासी क्लास लगा दी है।
बता दें कि बीते मंगलवार को मिमी ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की थी। इन फोटोज को उन्होंने अमीरत एयरलाइन्स को टैग करते हुए लिखा,'प्रिय अमीरत मुझे लगता है कि आप बहुत ज्यादा बड़े हो गए हैं, आपको अपने साथ ट्रैवल करने वाले लोगों की कद्र नहीं है, मेरे हिसाब से खाने में बाल मिलना अच्छी बात नहीं है।
मिमी ने एयरलाइन कंपनी को टैग करते हुए ये भी लिखा हैं कि, 'मैंने इस मामले में आपकी टीम को मेल कर दिया है, लेकिन इस मामले में आपकी तरफ से माफी मांगना या कोई जवाब देना जरूरी नहीं है, मैं जिस निवाले को खा रही थी, उसमें बाल निकला है, अगर आपको कद्र है तो पूरी डिटेल्स के साथ मेरा मेल चेक कर लें..'। मिमी की इस पोस्ट पर अब लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।