Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Apr 2024 4:49 pm IST


गैरसैंण प्रखंड़ के 17 छात्र छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के लिए हुआ चयन


गैरसैंण विकासखंड़ के कुल 17 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के लिए हुआ है। कुल 80 सीटों के सापेक्ष 17 छात्र छात्राओं के चयन पर सीइओ कुलदीप गैरोला, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डीएस रावत, बीईओ विनोद सिंह ने संबंधित विद्यालयों के छात्र -छात्राओं एवं संस्थाअध्यक्षों को बधाई दी है।
चयनित छात्रों में राप्रावि नैणी के राहुल, झुमाखेत के ऋतिका, लाटूगैर की मीनाक्षी, सरगाखेत के प्रदीप सिंह, पज्याणा मल्ला सुभाष व पवन, स्यूणी मल्ली की शिवानी, मेहलचौंरी के तैयव, भेडियाणा की शिवानी तथा मैलाणा के प्रियांशु सामिल हैं। वही निजी विद्यालयों में एसबीएम माईथान की माही, एसजीआरआर आदिबदरी के आदित्य प्रताप, एसजीआरआर गैरसैंण के दीपेश पंवार, एसजीआरआर देवलकोट के अर्णव, जेएसएनएसएन इंका के हर्षित रावत, मीडिल हिल आगरचटटी अंकिता व एसएसएम बीना के रोहित शाह शामिल है।