Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Aug 2023 4:47 pm IST


बागेश्वर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ


बागेश्वर: जिले के इंडोर स्टेडियम में आज 21वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. बैटमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अलकनंदा अशोक के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन मुकाबला हार्दिक शर्मा ने जीता. प्रतियोगिता में 331 राष्टीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
बागेश्वर जिले में बैटमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिला बैटमिंटन एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि अलकनंदा अशोक को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर अलकनंदा अशोक ने कहा ये गर्व की बात है कि उत्तराखंड में बैडमिंटन के खिलाड़ी उभर रहे हैं. उन्होंने कहा बागेश्वर में प्रतियोगिता का होना बैडमिंटन के भविष्य के लिए काफी ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा बागेश्वर में बैडमिंटन का इतना ज्यादा प्रभाव होगा उन्हें भी एहसास नहीं था. उन्होंने कहा उन्हें काफी ज्यादा यह बात प्रभावित करती है कि जब नेशनल गेम होते हैं तब एक तरफ पूरे देश के खिलाड़ी होते हैं और एक तरफ उत्तराखंड के खिलाड़ी होते हैं.