Read in App


• Mon, 30 Oct 2023 4:33 pm IST


नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के इन नेताओं की ठोकी दावेदारी



देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सर्दी की शुरुआत के साथ पारा भले ही गिरने लगा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी दावेदारी पेश की है. इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के भतीजे दीपक बलूटिया ने भी अपना दवा पेश किया है.
वहीं, बीजेपी से बात की जाए तो किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर टिकट के लिए अपना दावा ठोका है. अपनी दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. उन्होंने प्रदेश के लिए काफी काम किया है. इसीलिए वो लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी वो जरूर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, उसे वो स्वीकार करेंगे.