Read in App


• Wed, 6 Jan 2021 2:46 pm IST


पोड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा


पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढाये जाने के लिये हर संभव प्रयासों में जुटा जिला प्रशासन हैरीटेज स्ट्रीट और मॉल रोड के सहारे शहर का नजरिया बदलने के लिये अब सिर्फ सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के इंतजार कर रहा है जिससे की बनाई गयी इस विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य कर शहर का नजरयिा बदला जा सके, विभागों के साथ विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर चुके जिलाधिकारी बस सरकार की निर्माण कार्य के लिये हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि जिलाधिकारी ने संभावना व्यक्त करते हुए बताया है कि कंडोलिया पार्क का निर्माण कार्य पूरे होते ही पहले मॉल रोड को शिलन्यास करवाकर शहर का नजरिया बदला जायेगा जबकि इसके बाद शहर के मुख्य बाजार से होते हुए एक हैरीटेज स्ट्रीट का निर्माण शहर में चार चांद लगा देगा जिलाधिकारी ने संभावना जताई है कि नये स्वरूप में बन रहे है आधुनिक पार्क कंडोलिया का लोकापर्ण संभवतः इस जनवरी माह में कर लिया जायेगाी हालांकि भले ही कंडोलिया पार्क का सौंदर्यकरण का कार्य अभी अपने अंतिम चरणों में हो लेकिन अभी से ये पार्क अपनी खूबसरती को बंया कर रहा है जो कि जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण होते ही स्थानीय लोगो के साथ ही साथ पर्यटको का मन जल्द ही मोहने वाला है वहीं इस पार्क का लोकापर्ण हो जाने के तुरंत बाद ही मॉल रोड का निर्माण करवाने के लिये मॉल रोड का शिलन्यास करवाने की राह भी जिला प्रशासन तांत रहा है जिससे मॉल रोड निर्माण का शिलन्यास की हरी झंडी मिलने के बाद बडी ही तेजी के साथ बनाई गई कार्ययोजना को पूर्ण कर लिया जाये बताते चलें कि कार्ययोजना में माॅल रोड का निर्माण कंडोलिया से सर्किट हाउस होते हुए बस स्टेशन तक होगा जबकि शहर का सौन्र्दय और निखर सके इसके लिये शहर के मुख्य बाजार अपर बाजार से होते हुए धारा रोड से स्टेशन को जाने वाले मुख्य बाजार की सडक को हैरीटेज स्ट्रीट के तौर पर विकसति भी किया जोयगा जिलाधिकारी ने बताया कि बनाई गई कार्य योजना पर अगर बजट समय पर मिलता रहा तो आने वाले 2 से 3 साल के भीतर ही पौड़ी शहर एक अनोखे अंदाज में शहर नजर आयेगा जिससे पर्यटकों को ये शहर इतना भायेगा कि वे पौड़ी आने से खुद को रोक न सकेंगे।