Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 5:00 pm IST

नेशनल

अगर आप हैं तेज आवाज में गाना सुनने के शौकीन, तो हो जाइये सतर्क, WHO ने चेताया...!


अगर आप तेज आवाज में हेडफोन लगाकर गाना सुनने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाईये। दुनियाभर में लगभग दस लाख युवाओं को हेडफोन सुनने या तेज संगीत वाले स्थानों पर जाने से बहरेपन का खतरा हो सकता है। 

डब्ल्यूएचओ ने इसे लेकर बाकायदा चेताया है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि, ये आदत भारी पड़ सकती है। एक शोध के मुताबिक, हेडफोन लगाकर तेज आवाज में संगीत सुनने से सुनने की क्षमता खत्म हो रही है। इससे बहरेपन का खतरा बढ़ जाता है।

शोध के मुताबिक, 43 करोड़ से अधिक लोग यानी दुनिया की आबादी के पांच प्रतिशत से भी अधिक लोग वर्तमान में सुनने की अक्षमता से पीड़ित हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार, 2050 तक यह संख्या बढ़कर 700 मिलियन हो जाएगी।