जिलेभर में उत्तराखंड दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व स्कूली शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तरकाशी पहुंचे कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि राज्य आंदोलन में शहीदों ने उत्तराखंड के विकास का जो सपना देखा था वह साकार हुआ है। 21 वर्षों में राज्य में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मोर्चे पर निरंतर प्रगति की है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।