बागेश्वर: उत्तरखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। हड़ताल के चलते शहर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा। 20 सितंबर से महाप्रबंधक कार्यालय भीमताल में उनका आंदोलन चल रहा है। इसके बाद भी उनकी समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हो पाया है। शाखा मंत्री नवीन चंद्र ने बताया कि विभाग उनसे काम तो समय पर ले रहा है, लेकिन मानदेय देने में आनाकानी कर रहा है। मानदेय मांगने पर ठेकेदार उन्हें निकालने की धमकी भी दे रहा है। इस तरह की धमकी से कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे चुप नहीं बैठेंगे।