Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 2:08 pm IST


टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल


जाखणीधार टिपरी-जीरो ब्रिज सड़क मार्ग पर स्कूटी सवार टैंकर की चपेट में आने मौत हो गई, दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।भागीरथी पुरम चौकी में  टिहरी बांध के कार्य में लगे एचसीसी कंपनी का पानी का टैंकर अचानक अनियत्रिंत हो गया जो सड़क के किनारे खड़े स्कूटी सवार से जा टकराया। टैंकर स्कूटी सवार किशन सिंह (26) पुत्र मोहन सिंह निवासी डूंगरी पोस्ट बनौली जिला चमोली को स्कूटी सहित घसीटते हुये करीब 20 मीटर आगे ले गया, जिसे उक्त व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया स्कूटी सवार इस दौरान मोहित शर्मा (30) तथा लाल सिंह (55) से बातचीत कर रहा था। दुर्घटना में मोहित और लाल सिंह को भी चोट आई है। दोनों को टीएचडीसी स्थित अस्पताल भागीरथी पुरम में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।