औद्योगिक नगरी सेलाकुई में एक युवती से मोबाइल फोन छीनकर भागे आरोपित को पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सेलाकुई थाने की पुलिस ने इसके लिए कई जगह दबिश दी। गिरफ्तार आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद करते हुए आरोपित को न्यायालय में पेश की, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सेलाकुई थाने में मंगलवार की देर शाम अंजू पुत्री मांगेराम निवासी ग्राम हुलासगढ़ थाना तलहेडी बुजुर्ग जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार शंकरपुर ने पहुंचकर तहरीर दी कि वह और उसकी भाभी सेलाकुई की एक कंपनी में काम करती हैं। कंपनी से काम पूरा कर वह दोनों पैदल ही स्वारना नदी से शंकरपुर की ओर जा रही थीं। तभी एक युवक पीछे से आया और बीच नदी में उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। तहरीर पर थाना सेलाकुई पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने आरोपित की गिरफ्तारी को तत्काल टीम गठित की और क्षेत्र में रवाना किया।