Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 5:59 pm IST


हल्द्वानी जेल में 14 कैदी एचआईवी पाॅजिटिव मिलने से मचा हडकंप


प्रदेश के कुमांउ मंड़ल में हल्द्वानी कि जेल में 13 पुरूष और एक महिला कैदी एचआईवी पाॅजिटिव पाये गए हैं। जिस कारण प्रशासन और स्वास्थ महकमें में हड़कंप मच गया है। दरअसल स्वास्थ विभाग ने हल्द्वानी जेल में कैदियों का रूटीन स्वास्थ परीक्षण के दौरान 14 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले। फिलहाल स्वास्थ विभाग ने एंटी रैट्रो वायरल थेरैपी से कैदियों का ईलाज के साथ अनुकुल पोषण युक्त भोजन देना शुरू कर दिया है।