देहरादून : मंगलवार शाम उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम और हर्षिल में बर्फबारी हुई, जबकि यमुनोत्री व जानकी चट्टी समेत जिले के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी जिले के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हल्की धूप खिली रही, लेकिन बर्फीली हवा चलने से बेअसर रही। हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे के कारण दिन में भी ठंड ने बेहाल किया। देहरादून के डोईवाला व अन्य मैदानी क्षेत्रों में सुबह 11 बजे के बाद धूप के दर्शन हुए। सबसे कम न्यूनतम तापमान मुक्तेश्वर का -0.3 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, कुमाऊं में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ मुनस्यारी के जोहार घाटी व रालम क्षेत्र में बादल छाए रहने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। इससे कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।