Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Oct 2024 4:35 pm IST


रुद्रप्रयाग में रामलीला की तैयारियां शुरू


नवरात्र, दशहरा आते ही पहाड़ों में रामलीला की भी तैयारियां शुरू होने लगी है। कई जगहों पर रामलीला के कलाकारों को मंचन से पूर्व बेहतर तैयारी के लिए रिहर्सल दी जा रही है। रातभर कलाकार अपने पात्रों के अभियन को लेकर तालीम कर रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में जनपद के अनेक स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन शुरू हो जाएगा। मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, अगस्तयमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, जखोली, मयाली आदि स्थानों पर रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। रामलीला कमेटी के पदाधकारियों द्वारा सभी कलाकारों की तैयारियों के लिए रिहर्सल कराई जा रही है। जिसमें रामलीला से जुड़े वाद्य यंत्रों के बीच कलाकारों से अभिनय का अभ्यास कराया जा रहा है। विशेष रूप से तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि में कलाकार निरंतर अभ्यास कर रहे हैं ताकि रामलीला में बेहतर अभियान किया जा सके।