बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 482 हो गई है. वहीं, 91 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.64% है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,661 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 87,704 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.68% है. वहीं, अब तक 269 मरीजों की मौत हुई है.