महाराष्ट्र के पालघर से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, और फिर दिनभर नौकरी करने के बाद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
फिलहाल, व्यक्ति के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के वलाई पारा निवासी प्रभुनाथ रामगोपाल विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी अनिता की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि, उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी अपने काम पर गया और शाम में पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।