Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 3:26 pm IST


राजकीय पीजी कॉलेज सोमेश्वर में मनाया राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस


सोमेश्वर। हुकम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर के हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ0 विपिन चंद्र ने हिंदी पत्रकारिता के क्रमिक विकास पर विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्र के पत्रकारों कुंवर भाकुनी, भूपाल सिंह बोरा, दिनकर जोशी, नरेंद्र मोहन नयाल के समाजोपयोगी सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।संचालन करते हुए डॉ अमिता प्रकाश ने कहा कि 30 मई 1826 को हिंदी का पहला समाचार पत्र उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था। उसी के क्रम में 30 मई को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। तथा आयोजन हेतु विभाग का आभार जताया। और सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। जबकि डॉ.भावना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और छात्र मौजूद रहे।