Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 10:59 am IST

राजनीति

चंपावत उपचुनाव: तारीख का हुआ एलान, 31 मई को होगा मतदान


चंपावत: चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तिथि के एलान होने के साथ सियासी हलचल तेज हो गई है। चंपावत सीट पर 31 मई को उप चुनाव होगा और तीन जून को चुनाव का नतीजा आएगा। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में हैं। लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए यह सीट छोड़ी। चंपावत सीट पर भाजपा ने लगातार दो बार चुनाव जीता।सोमवार को उप चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही यहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। भाजपा के मीडिया प्रभारी मोहन अधिकारी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि इस सीट पर भाजपा रिकार्ड जीत दर्ज करते हुए सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करेगी। वहीं कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। अलबत्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत का कहना है कि पार्टी पूरी ताकत से उप चुनाव में कूदेगी।